मांगों को लेकर बांह पर काली पट्टी बांध कर किया शासकीय कार्य
जौनपुर। राजस्व संग्रह अमीन संघ के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 11 सूत्री मांगों को लेकर तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन के दूसरे दिन शुक्रवार को भी जिले की सभी छह तहसील मुख्यालयों पर संग्रह अमीनों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर शासकीय कार्य किया।सदर तहसील मुख्यालय पर अध्यक्ष मधुकर द्विवेदी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन करने वाले अमीनों में बदरे आलम, कुंज बिहारी दुबे, राकेश दुबे, दिवाकर सिंह, वंशराज, राम चंद्र, राकेश सिंह, साहब लाल मौर्य, सुभाष चंद्र यादव, नंद लाल चौहान, अजय यादव, राजेश सिंह, चिंतामणि आदि रहे। केराकत तहसील मुख्यालय पर अध्यक्ष अखिलेश पाठक व मंत्री राम मिलन सिंह के नेतृत्व में संग्रह अमीनों ने बांह पर काली पट्टी बांध कर कार्य किया। बदलापुर, मडिय़ाहूं, मछलीशहर और शाहगंज में भी अमीनों ने काली पट्टी बांध कर राजकाज किया। संघ की प्रमुख मांगें हैं कि सामयिक सेवाओं को जोड़ कर सेवा व अन्य लाभ दिए जाने की व्यवस्था नियमावली में की जाए। संवर्ग का ग्रेड वेतन 5200-20200 ग्रेड वेतन 2000 से बढ़ा कर 2800 किया जाए। वसूली के नाम पर संग्रह अमीनों का उत्पीडऩ रोका जाए। पांच संवर्गीय सदस्यों को पात्रता की तिथि से द्वितीय प्रोन्नति वेतनमान का लाभ दिया जाए। संवर्ग की पदोन्नति व्यवस्था पूर्व की भांति नायब तहसीलदार के पद पर बहाल की जाए। संवर्ग की शैक्षिक योग्यता स्नातक की जाए। नियत यात्रा भत्ता के स्थान पर मोटर साइकिल भत्ता दिया जाए। संवर्ग का पद नाम राजस्व संग्रह अधिकारी किया जाए। राजस्व संहिता 2006 के अनुरूप वसूली पत्र उपलब्ध कराने के साथ ही विभागीय प्रशिक्षण दिया जाए।
Post a Comment