उक्त गांव के सूबेदार और रामराज के बीच काफी समय से भूमि विवाद चला आ रहा है। शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच इसी को लेकर कहासुनी होने लगी। गांव के कुछ मानिंद लोगों ने जुट कर सुलह-समझौता करा कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। करीब आधे घंटे बाद फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चलने से रामराज (70), श्याम, गुलाब और राजेश कुमार निगम घायल हो गए। दूसरे पक्ष के सूबेदार को हल्की-फुल्की चोटें आईं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुुंची यूपी-100 पुलिस ने एंबुलेंस बुला कर घायलों को सीएचसी मछलीशहर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां रात में उपचार के दौरान रामराज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्र बताते हैं कि आरोपी सूबेदार को पुलिस ने जिला मुख्यालय से हिरासत में ले लिया है। वह शहर दवा लेने गया था। हालांकि थाना पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
Sunday, 22 October 2017
मारपीट में घायल वृद्ध की मौत
Posted by Unknown on October 22, 2017 in jaunpur | Comments : 0
उक्त गांव के सूबेदार और रामराज के बीच काफी समय से भूमि विवाद चला आ रहा है। शनिवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच इसी को लेकर कहासुनी होने लगी। गांव के कुछ मानिंद लोगों ने जुट कर सुलह-समझौता करा कर दोनों पक्षों को शांत करा दिया। करीब आधे घंटे बाद फिर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी होने लगी जो खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई। जमकर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी चलने से रामराज (70), श्याम, गुलाब और राजेश कुमार निगम घायल हो गए। दूसरे पक्ष के सूबेदार को हल्की-फुल्की चोटें आईं। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुुंची यूपी-100 पुलिस ने एंबुलेंस बुला कर घायलों को सीएचसी मछलीशहर पहुंचाया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जहां रात में उपचार के दौरान रामराज ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्र बताते हैं कि आरोपी सूबेदार को पुलिस ने जिला मुख्यालय से हिरासत में ले लिया है। वह शहर दवा लेने गया था। हालांकि थाना पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment