BREAKING NEWS

Monday, 30 October 2017

अन्जुमन हुसैनिया की तारीखी शब्बेदारी 4 नवम्बर को


   जौनपुर। शशमाहे मुजाहिद और असीराने जिन्दाने शाम की याद में अन्जुमन हुसैनिया की कदीम तारीखी शब्बेदारी (74वां साल) 4 नवम्बर शनिवार को मोहल्ला बलुआघाट स्थित मकबूल मंजिल में आयोजित की गयी है। शब्बेदारी का आगाज तिलावते कलामे पाक से होगा। तत्पश्चात शायरे अहले बैत हेलाल नकवी लखनवी और तनवीर जौनपुरी बारगाहे इमाम में नजरान-ए-अकीदत पेश करेंगे। इसके फौरन बाद सोजख्वानी हमनवा मो. मुस्लिम पढ़ेगे। बाद खत्म सोजख्वानी हुज्जतुल इस्लाम आली जनाब मौलाना सै. हैदर रजा जैदी बिजनौर मजलिस को सम्बोधित करेंगे। बाद खत्म मजलिस बाहर से आयी हुई मेहमान अंजुमनें अन्जुमन जीनते अजा दस्त-ए- सज्जादिया पटना बिहार, गुन्च-ए-इस्लाम सिरसी मुरादाबाद, शैदाए हुसैनी मेनन सादात बिजनौर, हैदरयिा मनिहारपुर सुल्तानपुर, रौनके इस्लाम जलालपुर तथा जाफरिया मित्तूपुर आजमगढ़ तथा मुकामी अंजुमनें रात भर नौहा व मातम करेंगी। उक्त जानकारी अंजुमन हुसैनिया के सदर डा. जौहर अली खां ने दी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात