गांजा तस्करों की बोलेरो घडऱोज से टकरा कर पलटी
Posted by
Unknown
on
October 23, 2017
in
jaunpur
|
गांजा तस्करों की बोलेरो घडऱोज से टकरा कर पलटी
बंधवा बाजार (जौनपुर)। जंघई-मछलीशहर मार्ग पर मीरगंज थाना क्षेत्र के चौकीखुर्द गांव के पास सोमवार को तेज रफ्तार बोलेरो नीलगाय से टकरा कर पलट गई। उसमें सवार अन्य लोग तो भाग गए लेकिन एक चुटहिल हो जाने के कारण भाग नहीं सका। बोलेरो में तस्कर गांजा लेकर जा रहे थे। पुलिस ने जख्मी ुआरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जंघई से मछलीशहर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो चौकी खुर्द गांव में दशहरा मेला स्थल के पास अपराह्न दो बजे अचानक सड़क पार कर रही नीलगाय से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर पलट गई। उसमें सवार अन्य व्यक्ति तो निकल कर भाग गए लेकिन चुटहिल होने के कारण एक नहीं भाग सका। खबर पाकर मौके पर पुलिस पहुंची तो तलाशी में बोलेरो से डेढ़ बोरी गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
Post a Comment