तीन नगर पालिका परिषद और छह नपं के लिए 29 नवंबरको पड़ेंगे वोट
जौनपुुर। जनपद में स्थानीय नगर निकायों के चुनाव के लिए तीसरे और अंतिम चरण में 29 नवंबर को मतदान होगा। राज्य चुनाव आयुक्त ने बहु प्रतीक्षित स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना सूबे की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को जारी कर दी। इसी के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो गई है।जनपद में तीन नगर पालिका परिषद क्रमश: जौनपुर, शाहगंज और मुंगराबादशाहपुर हैं। छह नगर पंचायतों में केराकत, खेतासराय, मडिय़ाहूं, मछलीशहर, जफराबाद और नवसृजित बदलापुर नगर पंचायत हैं। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही राजनीतिक गतिविधियां और तेज हो गई हैं। अध्यक्ष ही नहीं वार्ड सभासद पद के लिए भी दावेदार अपनी-अपनी पार्टियों के नेताओं के यहां दौड़ तेज कर दिए हैं। नगर पंचायत बदलापुर पहली बार अस्तित्व में आया है। वहां चुनाव को लेकर और भी उत्साह है। पिछली अखिलेश यादव सरकार ने जफराबाद विधान सभा क्षेत्र में पडऩे वाले गौरादशाहपुर कसबे को नगर पंचायत का दर्जा दिया था लेकिन राजनीतिक कारणों से मौजूदा भाजपा सरकार के अड़ंगा डाल देने से वह अधर में लटक गया है। तीसरे और ंअंतिम चरण में मतदान होने से जौनपुर जनपद की स्थानीय निकाय के उम्मीदवारों को प्रचार के लिए कहीं ज्यादा समय मिलेगा।
Post a Comment