BREAKING NEWS

Tuesday, 31 October 2017

ट्रेन से गिरकर युवक जख्मी



   मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। वाराणसी-जंघई-इलाहाबाद रेल प्रखंड पर स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायखेम गांव के पास मंगलवार को दोपहर चलती टे्रन से गिर जाने से युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे की सूचना परिजन को दे दी गई है। इलाहाबाद जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्र के रमपुरवा गांव का जीवन गिरि (35) वाराणसी से मुंबई जा रही काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस टे्रन में सफर कर रहा था। वह चलती टे्रन से नीचे गिर पड़ा और बुरी तरह से जख्मी हो गया। आस-पास खेतों में काम कर रहे लोगों ने देखा और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी में जेब से मिली डायरी से उसकी शिनाख्त की। पुलिस ने उसे ले जाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया और उसके परिजन को हादसे की सूचना दी। परिजन आए और उसे बेहोशी की हालत में ही बेहतर इलाज के लिए इलाहाबाद लेकर चले गए। पुलिस का अनुमान है कि युवक टे्रन के गेट पर खड़ा होकर सफर कर रहा होगा और असंतुलित होकर नीचे गिर पड़ा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात