BREAKING NEWS

Thursday, 26 October 2017

हत्या के आरोपियों ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण

मीरगंज में भूमि विवाद को लेकर मारपीट में हुयी थी मौत

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बसेरवां में जमीनी विवाद को लेकर शनिवार को जमकर हुई मारपीट में घायल अधेड़ समेत पुत्र की हुई मौत के मामले में हत्या आरोपियों ने गुरुवार के दिन न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार बसेरवां के सरोज बस्ती में शनिवार भैयादूज के दिन जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी थी। विवाद ने इस कदर तूल पकड़ लिया की दोनों पक्षों में देखते ही देखते जमकर मारपीट हो गयी थी। सूचना पर पहुंची 100 नम्बर की पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मछलीशहर भेज दिया था। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था।
जिसमें एक पक्ष से 59 वर्षीय सूबेदार निगम पुत्र रामलखन निगम, जितेंद्र कुमार निगम, ज्ञानेंद्र कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार पुत्र सूबेदार एवं दूसरे पक्ष से 70 वर्षीय रामराज निगम पुत्र घमण्डी निगम, 27 वर्षीय श्याम पुत्र रामराज निगम, 42 वर्षीय गुलाब पुत्र रामराज निगम एवं 27 वर्षीय राजेश कुमार निगम पुत्र स्व. मख्खन लाल निगम गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। जिसमें रामराज के बायां एवं दाया हाथ एवं पैर में गम्भीर चोट आई है जबकि गुलाब एवं श्याम की हालत बेहद गम्भीर होने के चलते चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। किन्तु देर शाम हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों ने गुलाब एवं श्याम को वाराणसी रेफर कर दिया था। जहां अधेड़ रामराज एवं पुत्र श्याम नरायन की उपचार के दौरान मौत हो गयी थी। जिसके बाद पुलिस ने सूबेदार एवं विजय शंकर को गिरफ्तार कर लिया था किंतु तीनों भाई जितेंद्र कुमार निगम, ज्ञानेंद्र कुमार एवं सत्येन्द्र कुमार पुत्र सूबेदार फरार हो गए थे। जो गुरुवार के दिन न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात