BREAKING NEWS

Saturday, 28 October 2017

मांगों को लेकर भाकियूने भरी हुंकार


डीएम को सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
   जौनपुर। किसानों व मजदूरों की विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर धरना दिया। इस मौके पर सभा में जिलाध्यक्ष राजनाथ यादव ने कहा कि मांगों को लेकर सरकार को लगातार अवगत कराया जा रहा है लेकिन वह अनदेखी कर रही है। संगठन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित सात सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौडीएम को सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई है कि धान का समर्थन मूल्य कम से कम 25 हजार रूपये प्रति क्ंिवटल किया   कर धान क्रय केन्द्रों पर ही किसानों को नकद भुगतान किया जाए। गेहूं का क्रय मूल्य दो हजार रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया जाए। गन्ने का समर्थन मूल्य कम से कम 450 रूपये प्रति क्विंटल किया जाए। न्याय पंचायत स्तर पर सब्जी मंडी खुलवायी जाए। डा. स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट शीघ्र लागू की जाए। नारायणपुर राजवहा नहर में शीघ्र पानी को छोड़ा जाए। थाना मीरगंज अन्तर्गत ग्राम सभा बभनियांव में किसानों द्वारा पकड़े गये पशु तस्करों की जांच कराई जाए तथा फर्जी ढंग से किसानों पर किये गये मुकदमे वापस लिये जाएं। धरने में राजबली, समर पाल, घनश्याम, राममूर्ति चौहान, हुबलाल, धर्मराज, बैजनाथ, सन्तू, बिहारी लाल यादव, शोभावती, गायत्री देवी, किरन, कृष्णा सिंह आदि मौजूद रहीं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात