BREAKING NEWS

Tuesday, 31 October 2017

डायरिया से पिता-पुत्री की मौत के बाद चेता महकमा



स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर बांटी दवाएं, ग्रामीणों को किया जागरुक
   सुरेरी (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरायडीह गांव में डायरिया की चपेट में आने से पिता-पुत्री की मौत हो गई। परिवार के तीन अन्य लोग पीडि़त हैं। मौतों के बाद हरकत में आए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंच कर पीडि़तों को देखा। गांव में दवा का छिड़काव करने के साथ ही बचाव के उपाय बताए। पीडि़तों को जरूरी दवाएं भी दीं।
उक्त गांव निवासी सुनील सिंह (35) पुत्र अमलदार सिंह रोजी-रोटी के सिलसिले में परिवार के साथ दिल्ली  रहता था। कुछ दिनों पहले बीमार पडऩे पर परिवार के साथ घर चला आया था। सुनील सिंह व उसकी बेटी अंशिका (6) डायरिया की चपेट में आ गईं। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण समुचित उपचार नहीं करा सके जिससे 26 अक्टूबर को अंशिका की मौत हो गई। उसी दिन रात में सुनील सिंह ने भी दम तोड़ दिया। धीरे-धीरे डायरिया ने पूरे परिवार को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पीडि़तों में मृत सुनील का चार वर्षीय पुत्र अंश, पत्नी सोनी देवी (32), माता हुबराजी देवी (55) हैं।  गांव में इस संक्रामक बीमारी के फैलने की आशंका से सोमवार ग्रामीणों ने स्वास्थ्य विभाग को दी सूचना दी। खबर लगते ही महकमा हरकत में आ गया। मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों की टीम ने गांव में पीडि़तों का उपचार करने के साथ ही गांव में दवा का छिड़काव किया और ग्रामीणों को बचाव के बारे में जागरूक किया। पीडि़तों का फिलहाल रामपुर पीएचसी में उपचार चल रहा है। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्साधिकारी रामपुर डा. प्रभात यादव ने बताया कि मेरे संज्ञान में सोमवार को देर शाम यह मामला आया। मंगलवार को मैंने खुद टीम के साथ गांव में जाकर पीडि़तों का उपचार किया। गांव में कोई और पीडि़त नहीं है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात