होमगाड्र्स अवैतनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मेलन
जौनपुर। उ.प्र. होमगाड्र्स अवैतनिक अधिकारी व कर्मचारी एसोसिएशन की जिला इकाई ने खुटहन के कंपनी कमांडर राम सरन यादव और सहायक कंपनी कमांडर (नगर-प्रथम) भीष्म पितामह यादव को जिला नोडल पर्यवेक्षक अधिकारी मनोनीत किया है। यह मनोनयन रविवार को कलक्टरेट परिसर में होमगाड्र्स सम्मेलन एवं बैठक में सर्वसम्मति से किया गया।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष शेषमणि यादव ने कहा कि राम सरन यादव और भीष्म पितामह यादव की कर्मठता और समय का पाबंद होने के नाते उन्हें इस पद पर मनोनीत किया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष महेंद्र गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामधनी गौतम, राजेंद्र प्रसाद तिवारी, महेंद्र कुमार यादव, उदयराज पाल, शीतला प्रसाद, संजय सिंह, श्याम बहादुर, समर बहादुर, सुरेश चंद्र यादव, राम उजागिर, जय प्रकाश सिंह, इंद्रभान, अखिलेश यादव, आदि मौजूद रहे। संचालन महामंत्री अनिल कुमार राय ने किया।
Post a Comment