BREAKING NEWS

Sunday, 29 October 2017

पुण्य तिथि पर याद किए गये पूर्व मंत्री लक्ष्मी शंकर


पुण्य तिथि पर याद किए गये पूर्व मंत्री लक्ष्मी शंकर 
खुटहन (जौनपुर)। भारतीय संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य एवं उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय लक्ष्मी शंकर यादव की पुण्यतिथि कांग्रेस पार्टी खुटहन के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश मिश्रा के नेतृत्व में रविवार को बिशनपुर चौराहे पर स्थापित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर मनाया गया। इस दौरान श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया गया।
सभा को संबोधित करते हुए श्री मिश्र ने कहा कि लक्ष्मी शंकर यादव ने अपना संपूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य होने के साथ ही वे उत्तर- प्रदेश सरकार में लगातार चार बार मंत्री रहे। क्षेत्र में स्वर्गीय यादव ने सड़कों का जाल बिछा दिया। सहकारिता आंदोलन में भी उनका बहुत बड़ा योगदान था। श्री मिश्र ने कहा की लक्ष्मी शंकर यादव ने नि:स्वार्थ भाव से क्षेत्र का विकास किया था। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लक्ष्मी शंकर यादव के पुत्र विजय यादव ने अपने स्वर्गीय पिता के जीवन पर विस्तृत रुप से चर्चा किया। इस मौके पर संतोष मिश्रा, बृजेश उपाध्याय, परवेज अहमद, अधिवक्ता राजदेव यादव, अशोक यादव, ओम प्रकाश यादव, विजय उपाध्याय, प्रेम लाल यादव, सुधाकर शर्मा, विनोद शर्मा आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात