BREAKING NEWS

Thursday, 26 October 2017

ट्रक से टकराई पिक-अप 7 व्यक्ति घायल


बाइक सवार को बचाने में मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र में हुआ हादसा 

   
मुंगरा बादशाहपुर (जौनपुर)। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय थाना क्षेत्र के जयपालपुर गांव गुरुवार की सुबह ट्रक और पिक-अप में आमने-सामने भिडं़त हो गई। पिक-अप में सवार सात व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गए। हादसा अचानक सामने आ गए बाइक सवार को बचाने में हुआ। सभी को हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद इलाहाबाद रेफर कर दिया गया।
इसी थाना क्षेत्र के सतहरिया का मानिक चन्द्र (45) अपनी पत्नी निशा (40) को बाइक पर बैठा कर प्रतापगढ़ की तरफ जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर जयपालपुर के निकट वह औद्योगिक क्षेत्र सतहरिया से सरिया लाद कर लखनऊ जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने लगा। उसी समय सामने से पिक-अप आ गई। पिक-अप सवार बाइक सवार दंपती को बचाने में नियंत्रण खो बैठा और पिक-अप तथा ट्रक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई। पिक-अप शीशा लाद कर बाराबंकी से वाराणसी जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिक-अप के परखचे उड़ गए। ट्रक का भी अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसी बीच असंतुलित बाइक सवार दंपती भी ट्रक से टकरा गए। वाहनों की टक्कर से हुई आवाज और घायलों की चीख-पुकार सुन कर आस-पास के ग्रामीण राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंच गए। आपस में् चिपक गए ट्रक और पिक-अप को किसी तरह से अलग करने के बाद ग्रामीणों ने पिक-अप में फंसे घायलों को बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में  ट्रक चालक प्रेम नारायण सिंह (45) निवासी ग्राम बीबीगंज थाना संडीला जिला हरदोई, पिक-अप चालक अजीत कुमार (19) निवासी सहायपुर थाना देवा, सर्वेश कुमार (24) निवासी हैदरगढ़, अजय कुमार (23) निवासी बसहर कुर्सी रोड बाराबंकी और राम कृपाल  (38) निवासी लखनऊ और मानिक चंद्र तथा उसकी पत्नी निशा घायल हो गई। दुर्घटना की खबर लगते ही थानाध्यक्ष कण्व कुमार मिश्र सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने एंबुलेंस से घायलों को तुरत-फुरत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए स्वरूप रानी मेडिकल कालेज हास्पिटल इलाहाबाद रेफर कर दिया।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात