BREAKING NEWS

Thursday, 26 October 2017

एसबीआई के वक्रांगी संचालक से 60 हजार की लूट


केराकत के उदयचंदपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों की वारदात 

केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के उदयचंदपुर गांव के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने बैंक के वक्रांगी संचालक से गुरुवार को दिनदहाड़े 60 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस चोरी का मामला बता रही है। खबर लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है। लूट की इस घटना से इलाके के लोग सहम उठे हैं।
कोतवाली क्षेत्र निवासी अभय सरोज उदयचंदपुर गांव में भारतीय स्टेट बैंक की वक्रांगी का संचालक है। वह गुरुवार को बैंक की केराकत शाखा खुलने के बद खाते से साठ हजार रुपये निकाल कर मोटर साइकिल से वक्रांगी केंद्र उदयचंदपुर जा रहा था। उदयचंदपुर गांव में ज्यों ही पुल के आगे पहुुंचा घात लगा कर पीछा कर रहे दो पल्सर बाइक पर सवार चार बदमाशों ने उसे रोक लिया। असलहा सटा कर आतंकित करते हुए रुपये लूट लिए। शोर मचाने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए थानागद्दी की तरफ भाग गए। बदमाशों के कुछ दूर जाने के बाद उसने शोर मचाया। आस-पास के लोग जुट गए। उसने घटना की जानकारी दी तो इलाके में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना से सनसनी फैल गई। भुक्तभोगी की सूचना पर कोतवाल और थानागद्दी पुलिस चौकी प्रभारी सदलबल मौके पर पहुंच गए। पुलिस भुक्तभोगी से पूछताछ करने के बाद लुटेरों की तलाश में इलाके में घेराबंदी कराई लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। छानबीन के बाद पुलिस का कहना है कि मामला लूट का नहीं बल्कि चोरी का है। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात