मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। नगर में रविवार की रात पुलिस ने जुआ खेल रहे 13 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। जुआरियों के पास से चालीस हजार रुपये और ताश के 52 पत्ते बरामद हुए। जुआ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया।
नगर के गोला मंडी स्थित एक घर में बड़े पैमाने पर जुआ होने की सूचना पर कसबा चौकी प्रभारी राजेश दुबे, एसआई विजय कुमार मिश्र ने सहयोगी सिपाही विमल दुबे के साथ घेराबंदी कर रंगे हाथ 13 जुआरियों को धर दबोचा। फड़ से पुलिस को 5500 रुपये जबकि जामा तलाशी से 35 हजार रुपये और ताश की 52 पत्तियां बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपियों में शहंशाह, फिरोज अहमद, जय प्रकाश मिश्र, श्याम लाल साहू, संजय सोनी, ओम प्रकाश गुप्ता, शेषमणि त्रिपाठी, संदीप कुमार गुप्ता, विनोद कुमार चौरसिया, राकेश कुमार गुप्ता, उदय प्रताप सिंह, लोलारक प्रजापति हैं। पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों का चालान कर दिया। चौकी प्रभारी राजेश दुबे ने बताया कि उक्त घर में कई दिनों से चोरी-छिपे जुआ खेला जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद छापेमारी की गई।
Post a Comment