भुक्तभोगी परिवार पीट रहा माथा, खेतासराय नगर में हुई घटना
जौनपु। नगर के वार्ड नंबर-9 गोला बाजार में शनिवार की शाम तांत्रिक बन कर आए ठग एक परिवार को सात लाख रुपये के जेवर की चपत लगा गए। मंत्रोच्चार करते हुए बात-बात में मति भ्रम कर आसानी से चलते बने। सोमवार को सवेरे इसका खुलासा हुआ। परिवार के साथ अब पछताए क्या होत जब चिडिय़ा चुग गई खेत वाली कहावर्त चरितार्थ हो गई।
उक्त वार्ड की शीला देवी (50) पत्नी दिनेश चन्द्र बरनवाल शनिवार की दोपहर बाजार में खरीददारी करने निकली थीं। बाजार में ही उन्हें एक किशोर मिला और कहा कि माता जी आप लंगड़ा के क्यों चलती हैं। घुटनों में दर्द है क्या? शीला देवी अपनी और अपने पति का दुखड़ा उसे सुनाने लगीं। बताया कि मेरे पति मुझसे अधिक बीमार रहते हैं। काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं। तभी एक व्यक्ति आया और खुद को तांत्रिक बताते हुए किशोर पर भड़क गया। बात ही बात में उक्त महिला का भरोसा हासिल कर लिया। किशोर ने बताया कि मेरे माता-पिता इसी तरह बीमार रहते थे। इन्हीं ने उन्हें ठीक कर दिया है। इसके बाद किशोर वहां से चला गया। तांत्रिक ने महिला से कहा आप के परिवार पर शनिदेव का संकट है। घर का सब सोने का आभूषण लेके आओ सोने के आभूषण से सब संकट खत्म कर दूंगा। सिर्फ सोने के जेवर ही लाना क्यों कि शनिदेव का संकट सिर्फ सोने के जेवर पर है। साथ ही यह भी हिदायत दी कि जेवर इस तरह से लाना कि किसी को पता न चले। अन्यथा टोका-टाकी कर देने पर और सूर्य अस्त हो जाने पर मन्त्र बेअसर हो जाएंगे। उसकी बातों में आकर शीला देवी घर गई और अपना तथा अपनी 3 बेटियों सहित घर में मौजूद कभी सात लाख रुपये मू्ल्य के आभूषण लेकर मार्केट तांत्रिक के पास पहुंच गई। जेवरों में एक हार, चार चेन, छ: अंगूठी, दो झाला, दो मांग टीका, दो कंगन, दो झुमका, एक नेकलस, चार नाक की कील आदि थे। उसने सब ठग के हवाले कर दिया। तांत्रिक का एक अन्य सहयोगी अपने भी कुछ आभूषण ले आया और तांत्रिक के आदेशों का पालन करने लगा। तांत्रिक ने कहा आंख बन्द करके दोनों लोग ओम नम:शिवाय का मंत्र पढो और खुद भी पढऩे लगा। इसी दौरान उसने शीला देवी के सभी आभूषण निकाल कर डिब्बे में मिट्टी आदि भर दिया और धागे से डिब्बा बांध दिया। फूल देकर कहा कि घर जाओ सोमवार की सुबह सूरज निकलने से पहले मन्त्र पढ़ते हुये थाली में फूल व तंत्र मंत्र के सामान के साथ खोलना। इस दौरान हनुमान जी के मंदिर में अगरबत्ती जलाते रहना मैं अगले हफ्ते पुन: आऊंगा। तब मुझे अपने पति के स्वास्थ्य के बारे में बताना। इसके बाद दोनों चलते बने। जाते-जाते चेताया कि यदि किसी को हमराज बनाया तो कष्ट से मुक्ति नहीं मिलेगी। डरी सहमी महिला ने सोमवार को जब डिब्बा खोला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जब उसने देखा कि सोने के सभी जेवर नदारद हैं। महिला ने पूछने पर बताया कि ठगों ने उसे कुछ सुंघा दिया था जिससे उसे मति भ्रम हो गया था। घटना को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चायें हो रही हैं।
Post a Comment