BREAKING NEWS

Monday, 30 October 2017

चोरी की बोलेरो और 5 बाइक बरामद


अंतरजनपदीय गिरोह के 5 सदस्य बंदी, एक फरार   
चोरीके 13 मोबाइल फोन व एक लैपटॉप भी मिला
   जौनपुर। जिले की पुलिस ने अंतरजनपदीय गिरोह के पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनका एक साथी भागने में सफल हो गया। पकड़े गए चोरों के पास से चोरी की एक बोलेरो, पांच मोटर साइकिलें, 13 मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद हुआ है। गिरफ्तार चोरों में चार अंबेडकर नगर जबकि एक सुल्तानपुर जिले का मूल निवासी है। फरार अभियुक्त की पुलिस सरगरमी से तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सरपतहा और खेतासराय थानों तथा क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम सोमवार को सरपतहा थाना क्षेत्र में अपराधियों की सुराग पतारसी में जुटी थीं। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि सफेद रंग की बिना नंबर की चोरी की बोलेरो के साथ अंतर जनपदीय चोर गिरोह के छह सदस्य डेहरी मोड़ के पास मौजूद हैं। वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। पुलिस दल ने संयुक्त रूप से घेराबंदी कर ली। पांच को पुलिस ने धर दबोचा जबकि एक भागने में सफल हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक विजय नोना उर्फ बसंतू निवासी मगरसन कला थाना करौंदी, जिला सुल्तानपुर हाल पता ग्राम कोरियाडीह थाना सरपतहा है। चार अन्य वड्डू नोना, दिनेश नोना, अजय नोना और मंगल नोना अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले हैं। पूछताछछके दौरान आरोपियों ने अपने फरार साथी का नाम व पता बताया। फरार लवकुश नोना मूल निवासी मेथोपुर वरनौली, थाना करौंदी कला, जिला सुल्तानपुर हाल पता शाहपुर, जलालपुर, अंबेडकर नगर है। बोलेरो से पुलिस को एक लैपटॉप और तेरह मोबाइल फोन मिला। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार आरोपी विजय नोना के घर से चोरी की पांच मोटर साइकिलें बरामद की।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष सरपतहा अरविंद पांडेय, थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह, क्राइम ब्रांच की स्वाट टीम के प्रभारी विश्वनाथ यादव के अलावा एचसीपी प्रदुम्न यादव, कांस्टेबलगण रामकृत यादव, अमित सिंह, अंगद चौधरी, अरविंद पाठक, रिंकू, बृजेश साहनी, सुरेश कुमार, लाल बहादुर यादव रहे। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में आरोपियों को मीडिया के समक्ष पेश कर पूछताछ की। आरोपियों ने कुबूल किया कि वे क्षेत्र में घूम कर वाहन और मोबाइल फोन की चोरी करते हैं। ग्राहक तलाश कर उसे बेच देते हैं। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीमें संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं। उन्होंने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी। आरोपियों का विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने चालान कर दिया।

..
चोरी के बरामद वाहन 
 
जौनपुर। गिरोह के पास से बरामद चोरी के वाहनों का विवरण निम्न है। बिना नंबर की सफेद रंग की बोलेरो चेसिस नंबर एचएआईएक्सए-2 जी, अस्पष्ट ए 5 बी 63900, इंजिन नंबर जीएफए-4 ए-17639। बिना नंबर की अपाचे इंजिन नंबर-ओई 6 बीजी 2075732, चेसिस नंबर एचडी 634 केई 63 जीबी 05345। हीरो होंडा स्प्लेंडर यूपी 62 एन 0093, इंजिन नंबर 06 के 15 ई 58900, चेसिस नंबर 06 के 16 एफ 56। ुबिना नंबर की हीरो एचएफ इंजिन नंबर एचए 11 ईएन 179 जीओ 9269, चेसिस नंबर एचबीएलएचकेआर 232 एच 9 जी 40068। हीरो पैशन प्रो यूपी 62 एके 5046 इंजिन नंबर एचए 10 ईएनसीएचए 30843, चेसिस नंबर एचबीएलएच ए 10 एडब्ल्यूसीएचएच 503। सुजुकी मैक्स-100 नंबर यूपी 45 ए 3140 इंजिन नंबर 110514981659, चेसिस नंबर 1105 एफ 927784।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात