घर में कोहराम, गांव में मातम का माहौल, सरपतहा थाना के भगासा गांव की घटना
सुईंथाकला (जौनपुर)। सरपतहा थाना इलाके के पटखौली (भगासा) गांव शनिवार को लालटेन जलाते समय असावधानी के चलते छप्पर में आग लगने से बुरी तरह से झुलसे अबोध जुड़वा भाई-बहन की मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव क माहौल मातमी हो गया है।
उक्त गांव निवासी कृपा शंकर पाठक की पत्नी रोशनी के लिए दरवाजे पर रहायशी छप्पर में लालटेन जला रही थी। लालटेन जलाते समय असावधानी के चलते मिट्टी का तेल छलक गया और माचिस जलाते ही छप्पर में आग पकड़ ली। छप्पर में खेल रहे कृपा शंकर पाठक के दो वर्षीय जुड़वा बच्चे बेटा शिवांश और बेटी शिवांगी आग की चपेट में आ गए। पलक झपकते ही छप्पर धू-धू कर जलने लगा। घर और पास-पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और पड़ोसियों ने किसी तरह से आग बुझाई लेकिन तब तक दोनों बच्चे बुरी तरह से झुलस चुके थे। परिजन आनन-फानन दोनों को उपचार के लिए शाहगंज ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय शिवांश ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिला चिकित्सालय पहुंचने पर डाक्टरों ने शिवांशी को भी मृत घोषित कर दिया। दोनों जुड़वा अबोध बच्चों की मौत से जहां कृपा शंकर पाठक के घर में कोहराम मचा हुआ है वहीं इस हृदय विदारक घटना से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है।
Post a Comment