नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश यादव ने किया शिलान्यास एवं लोकार्पण
खेतासराय (जौनपुर)। शासन ने नगर पंचायत खेतासराय को एक करोड़ नौ लाख रुपये मूल्य के विकास कार्यों की सौगात दी है। सूबे के नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने शुक्रवार की सुबह इससे संबंधित सात विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
समारोह में ही नगर के सोंधी वार्ड निवासी राधेश्याम श्रीवास्तव ने नगर विकास मंत्री को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि नगर के खुटहन मार्ग पर स्थित पीएचसी सोंधी के बगल में ठेकेदार की मिलीभगत से अधिशासी अधिकारी उनकी निजी जमीन पर सरकारी शौचालय का निर्माण करा रहे हैं। उक्त जमीन पर न्यायालय द्वारा स्थगनादेश भी दिया गया है। मेरे द्वारा शेष भूमि पर कार्य कराये जाने पर अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत के बाबू द्वारा अवरोध उत्पन्न करते हुए सुविधा शुल्क की मांग की जा रही है। राज्य मंत्री ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र न्याय दिलाने का आश्वाशन दिया।
Post a Comment