BREAKING NEWS

Friday, 27 October 2017

उचक्के साढ़े 7 लाख का सोने की चेन सेट लेकर भागे


शाहगंज नगर में सर्राफ की दुकान को बनाया निशाना 

शाहगंज (जौनपुर)। नगर के एक ज्वेलर्स की दुकान से शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो युवक करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य के सोने की कई चेन लेकर फरार हो गए। प्रतिष्ठान मालिक की सूचना पर पुलिस ने काफी भाग-दौड़ की लेकिन उचक्कों का कोई सुराग नहीं पा सकी।
पिंटू जायसवाल की नगर में आजमगढ़ रोड पर घर में ही जेपी ज्वेलर्स के नाम से सराफा की दुकान है। शाम करीब पांच बजे एक बाइक पर सवार होकर दो युवक पहुंचे। उस समय पिंटू जायसवाल घर में नाश्ता करने गए थे। उन्होंने दुकान पर मौजूद कर्मचारियों से सोने की चेन दिखाने को कहा। सेल्स गल्र्स उन्हें सोने की चेन दिखाने लगी। पेशगी के तौर पर उचक्कों ने उसके पास दो हजार रुपये जमा कर दिए थे। सेल्स गल्र्स ने युवकों को सोने की चेन की पूरी सेट देेखने के लिए सौंप दी। इसी दौरान मौका मिलते ही पूरा सेट लेकर आजमगढ़ की तरफ उचक्के भाग गए। सेल्स गल्र्स के शोर मचाने पर सहकर्मी और आस-पास के लोग जुट गए। दुकान मालिक भी आ गया। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस उचक्कों का हुलिया आदि पूछने के बाद काफी दौड़-भाग की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिल सका। दुकान मालिक के मुताबिक उचक्के करीब साढ़े सात लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन ले गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुटी तो पता चला कि प्रतिष्ठान में लगे सीसी टीवी कैमरे भी काम नहीं कर रहे हैं। कोतवाल नरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। कुछ संदिग्ध लोगों से पूूछताछ भी की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर उचक्कों को पकड़ लिया जाएगा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात