BREAKING NEWS

Tuesday, 24 October 2017

गैंग रेप के प्रयास से मर्माहत किशोरी ने आग लगाई


वाराणसी में चल रहा उपचार, हालत नाजुक, घटना से सनसनी
3 नामजद आरोपियोंकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही

मछलीशहर (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की देर शाम सामूहिक दुष्कर्म के प्रयास के बाद आत्महत्या के इरादे से शरीर में आग लगा लेने वाली किशोरी की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका वाराणसी में उपचार चल रहा है। पीडि़ता के चाचा की तहरीर पर गांव के ही तीन नामजद आरोपियों के  खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है।
उक्त गांव की किशोरी घर से शौच के लिए निकली थी। खेत में घात लगाए गांव के ही तीन युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म के इरादे से उसे दबोच लिया और छेडख़ानी करते हुए घसीट कर ले जाने लगे। उसके कपड़े फट गए। किशोरी बचाने के लिए शोर मचाने लगी। चीख-पुकार सुनकर उसकी मां और कुछ अन्य लोग दौड़ पड़े। दुष्कर्म में नाकाम दबंग उसे जान से मार डालने की धमकी देते हुए भाग गए। किशोरी ने मां को आपबीती बताई। घटना गांव में आग की तरह फैल गई। इससे अवसादग्रस्त हो गई किशोरी ने लोक-लाजवश घर में अपने शरीर पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली। उसके आग के गोले में तब्दील होते ही घर में कोहराम मच गया। किसी तरह परिजन ने आग बुझाई लेकिन तब तक उसके शरीर का काफी हिस्सा झुलस चुका था। कोतवाली पुलिस को घटना की सूचना देकर परिजन उसे आनन-फानन जिला चिकित्सालय ले गए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देखते हुए उसे बीएचयू रेफर कर दिया। पीडि़ता के चाचा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों करिया यादव, अभिषेक यादव एवं नन्हका  यादव के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपियों की तलाश में संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही है। उधर, वाराणसी में उपचाररत किशोरी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए की जा रही कार्रवाई के बारे में अधिकृत जानकारी के लिए नवागत कोतवाल सिद्धार्थ मिश्र से उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन का स्विच आफ बताता रहा।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात