BREAKING NEWS

Friday, 27 October 2017

चाइल्ड न्यूट्रिशन पर जेसीआई की कार्यशाला



जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वावधान में मदर एण्ड चाइल्ड बाण्डिंग कार्यक्रम के तहत हृदयांश क्लीनिक में बच्चों के पोषण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। डा0 श्वेता गुप्ता ने कहा बच्चों की सही परवरिश में उनके खाने-पीने का सही ख्याल रखना भी शामिल है। अभिभावकों को बच्चों के खाने में उनकी पसन्द और पौष्टिकता का सही तालमेल बैठाना चाहिए। बच्चों को सम्पूर्ण कैलोरी मिलनी चाहिए। उन्हें दिए जाने वाले खाद्य पदार्थों में प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स, फल, फाइबर व पानी शामिल किया जाना चाहिए। जेसीरेट चेयरपर्सन ऋचा गुप्ता ने कहा बच्चों को संतुलित आहार बेहद जरूरी है। बच्चों का विकास संतुलित आहार पर ही निर्भर करता है। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर भी चर्चा की गई। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सचिव संगीता सेठ ने कहा अभिभावको को चाहिए कि वे बच्चों में पौष्टिक नाश्ते और भोजन की आदत डालें। उन्हें जंक फूड से दूर रखें। कार्यक्रम में ममता गुप्ता, रीता कश्यप, मधुरानी, शालिनी सेठ, नेहा गुप्ता, ऋतु सेठ, एकता गुप्ता, निहारिका बरनवाल, ज्योत्सना आदि उपस्थित थीं।

1 comment :

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात