BREAKING NEWS

Friday, 27 October 2017

गणित पर राष्ट्रीय संगोष्ठी कल


   जौनपुर। तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा 28 अक्टूबर (रविवार) को राष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। आयोजक गणित विभागाध्यक्ष डा. सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा वित्त पोषित इस संगोष्ठी में महान गणितज्ञ रामानुजम के कृतित्व एवं गणित में योगदान पर चर्चा की जाएगी। यह पहला मौका होगा जब गणित के नवीन एप्लीकेशन के स्वरूपों पर चर्चा होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. यूपी सिंह करेंगे। संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता के रूप में विश्व भारती विश्वविद्यालय बंगाल के प्रो. एसके भगत, बंगलोर विवि के प्रो. महादेव नायिक, बंगाल विवि बंगाल के प्रो. कौशिक घोष, आईआईटी पटना के प्रो. अयाज अहमद, बांबे आईआईटी के प्रो. वीपी मिश्र जैसे विद्वान व्याख्यान देंगे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात