प्रेस वार्ता में सिटी बोर्ड अध्यक्ष पद की प्रत्याशी डा. बीना और नेताओं ने किया वादा
जौनपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डा. अनुराग त्रिपाठी, पूर्वांचल जोन के प्रान्तीय संयोजक संजीव सिंह व नगर पालिका परिषद चुनाव में पार्टी की अध्यक्ष पद की घोषित उम्मीदवार डा. बीना त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्टी जीती तो बकाया पूरा हाउस टैक्स माफ और अगला हाफ कर देगी। बुधवार को शहर के एक होटल में पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि आप स्थानीय निकाय चुनाव सकारात्मक सोच के साथ लड़ेगी।उन्होंने कहा नगर पालिका परिषद के पास धन की कमी नहीं है लेकिन भारी कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के कारण विकास पगला गया है। एक गली आज बनती है तो बिजली विभाग अगले दिन उसे खोद देता है। तीसरे दिन जलकल उसी गली को तोड़ कर अपनी पाइप ढूंढऩे लगता है। चौथे दिन मरम्मत के नाम पर फिर पैसा निकाल कर डकार लिया जाता है। आम आदमी पार्टी जीती तो हर वार्ड मेंं मोहल्ला क्लीनिक बनाया जाएगा। जहां बिना किसी भेदभाव के सभी का मुफ्त इलाज किया जाएगा। वार्डों के सभी कार्य मोहल्ला सभा द्वारा तय किए जाएंगे। ठेकेदारों को भुगतान तभी होगा जब जनता कार्य से पूरी तरह संतुष्ट होगी। सभासद को हर मोहल्ले में अनिवार्य रूप से बैठक सभी के हस्ताक्षर से विकास कार्य के लिए प्रस्ताव देने होंगे। गोमती नदी को स्वच्छ कर शाही पुल से सद्भावना पुल के बीच बोटिंग शुरु कराई जाएगी। शहर को साफ-सुथरा बनाया जाएगा। सफाई व्यवस्था और चुस्त-दुरुस्त करने के लिए सफाई कर्मियों की भर्ती किए जाने के साथ ही उन्हें आधुनिक उपकरण मुहैय्या कराए जाएंगे। दिल्ली सरकार की तर्ज पर नगर पालिका के स्कूलों का आधुनिकीकरण किया जाएगा। उनमें प्राइवेट स्कूलों से बेहतर शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता बढऩे से प्रतिदिन जिले के बड़ी संख्या में संभ्रांत लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। प्रेस वार्ता में ही वार्ड नंबर पांच हुसेनाबाद से राजेश बाबू श्रीवास्तव, दस-जहांगारीबाद से देवेश कुमार श्रीवास्तव, 22-मतापुर से शिवचंद्र पटेल, 24-नखास से सरोज गुप्ता, 30-ख्वाजगी टोला से सैय्यद मोहम्मद जैदी, 33- ढालगर टोला से मोहम्मद आकिल एवं 38-मीरमस्त से सजल अहमद को अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया गया। प्रेस वार्ता में ही दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें सपा के पूर्व नगर महासचिव अरविंद कुमार श्रीवास्तव, सरदार मनमोहन सिंह, डा. केएन सोनकर, सरदार उपेंद्र सिंह, भोला यादव, सौरभ श्रीवास्तव, राज किरन मौर्य, सुनील श्रीवास्तव, नवनीत सिंह, प्रभजोत सिंह, रितेश श्रीवास्तव, डा. मिथिलेश मौर्य, अमनदीप सिंह आदि प्रमुख रहे।
Post a Comment