मडिय़ाहूं के कजियाना मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई घटना से सनसनी
मडिय़ाहूं (जौनपुर)। नगर के कजियाना मोहल्ले में अपने दवाखाने में लेटे हकीम पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया। पेट में चाकू के दो वार से हालत नाजुक होने के कारण हकीम को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हत्या के प्रयास का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। देर शाम खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है।कजियाना मोहल्ला में लबे सड़क हकीम आरिफ खान (40) का खानसी दवाखाना है। गुरुवार को दोपहर करीब दो बजे आरिफ खान भोजन करने के बाद दवाखाना में ही लेट कर आराम कर रहे थे। उसी समय पहुंचे अज्ञात युवक ने उनके पेट में चाकू से दो वार किए। वह खून से लथपथ हो गए। हमलावर फरार हो गया। जख्मी अवस्था में आरिफ खान शोर मचाते हुए दवाखाने से बाहर निकले और कल्लू चाय वाले की दुकान के पास बेहोश होकर गिर पड़े। कल्लू के शोर मचाने पर जुट गए मोहल्लावासियों ने उन्हें आनन-फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे सीओ राम भवन यादव व कोतवाल पन्नग भूषण ओझा ने मौका मुआयना कर छानबीन में जुट गए। देर शाम खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका था। पूछने पर कोतवाल पन्नग भूषण ओझा ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा। हकीम पर जानलेवा हमला किसने और क्यों किया यह साफ नहीं हो सका है। तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
Post a Comment