BREAKING NEWS

Friday, 27 October 2017

डीएम एसपी ने किया राज्यपाल के कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण


जौनपुर। महामहिम राज्यपाल उ.प्र. रामनाईक 28 अक्टूबर को 8:50 बजे स्टेट हेलीकाप्टर द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय जौनपुर में 9:50 पहुचेंगे। 09:55 बजे कार्यक्रम स्थल वीर बहादुर सिंह पूर्वान्चल विश्वविद्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे। 10 बजे से 11:30 बजे तक कार्यक्रम आरक्षित। समय 11:35 बजे कार द्वारा हेलीपैड पूर्वान्चल विश्वविद्यालय से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। महामहिम राज्यपाल महोदय के जनपद में आगमन के अवसर पर हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर शांंित एवं विधि व्यवस्था को मदद्ेनजर रखते हुए आज जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र एवं एसपी के.के चैधरी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया तथा संबन्धित अधिका
रियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। कुलपति प्रो. राजाराम यादव के कक्ष में महामहिम के सकुशल कार्यक्रम सम्पन्न कराने के संबन्ध में विचार विमर्श किया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक देहात संजय राय, नगर मजिस्ट्रेट इन्द्रभुषण वर्मा, डा. केएस तोमर, डा. मनोज मिश्र, विनोद तिवारी, वित्त नियंत्रक आदि उपस्थित रहे। जिला मजिस्ट्रेट सर्वज्ञराम मिश्र ने महामहिम के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए हेलीपैड पर उपजिला मजिस्ट्रेट अयोध्या प्रसाद, हेलीपैड से विश्वविद्यालय तक उपजिलामजिस्ट्रेट जयनरायन सचान, फ्लीट में उपजिलामजिस्ट्रेट सदर सुश्री प्रियकां प्रियदर्शनी, कार्यक्रम स्थल संगोष्ठी भवन उपजिलामजिस्ट्रेट मडिय़ाहूं जगदम्बा प्रसाद सिंह, अतिथि कक्ष उपजिलामजिस्ट्रेट मछलीशहर विनोद कुमार दूबे, क्रू व्यवस्था तहसीलदार सदर आशाराम वर्मा, सेफ हाउस हेलीपैड उपजिलामजिस्ट्रेट बदलापुर विजय प्रकाश तिवारी, नगर मजिस्टेऊट इन्द्रभूषण वर्मा पुलिस एवं तैनात मजिस्ट्रेट में समन्वय स्थापित का शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। अपर जिला मजिस्ट्रेट रमेश प्रसाद मिश्र कार्यक्रम में व्यवस्था के प्रभारी होंगे तथा सतत पर्यवेक्षण कर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात