BREAKING NEWS

Tuesday, 31 October 2017

बेहोशी की हालत में मिला अधेड़


   सुईंथाकला (जौनपुर)। सरपतहा थाना क्षेत्र के कुसिया बहार गाँव में मंगलवार की सुबह धान के खेत में युवक संदिग्ध स्थिति में अचेत पाया गया। उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुईंथाकला में उपचार चल रहा है। जहर खुरानी का शिकार होने की आशकंा जताई जा रही है। धान के खेत में युवक को बेहोशी की हालत में देख कर किसी ग्रामीण ने शोर मचाया। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे खेत से बाहर निकाला। उसके पास मिले कागजात से उसकी शिनाख्त पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर निवासी हरिश्चन्द (38) पुत्र दूधनाथ के रूप में हुई। पुलिस ने परिजन को सूचना देने के बाद उसे ले जाकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। खबर पाकर आनन-फानन परिजन भी आ गए। परिजन के अनुसार हरिशचंद्र रोजी-रोटी के सिलसिले में कोलकाता रहता था। वहीं से घर आ रहा था। आशंका जताई जा रही है कि शाहगंज स्टेशन से घर आते समय जहरखुरानों ने उसे कोई नशीला पदार्थ खिला कर लूटने के बाद बेहोश की हालत में धान के खेत में फेंक दिया। परिजन प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उसे कादीपुर लेकर चले गए।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात