सर्र्वेश्वरी महाविद्यालय में डीएलएड प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ, पुस्तकालय कक्ष का लोकार्पण
रामपुर (जौनपुर)। शिक्षक विधायक चेत नारायण सिंह ने कहा बच्चों में छिपी प्रतिभा एवं सामथ्र्य को पहचान कर उसे उंचाइयों तक पहुंचाना एक अच्छे शिक्षक का दायित्व है। इसके लिए विद्यार्थियों को सिर्फ किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रखना चाहिए। शिक्षण संस्थानों में हुजूर एवं मजदूर की संतान के बीच कोई फर्क नहीं होना चाहिए। वह शुक्रवार को सर्वेश्वरी महाविद्यालय कमरुद्दीनपुर में डीएलएड प्रशिक्षण सत्र के शुभारंभ एवं विधान मंडल क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत महाविद्यालय के द्वितीय तल पर नव निर्मित पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन करने के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
कार्यक्रम की मां सरस्वती व पूज्य गुरुपद संभव राम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना, कुलगीत एवं मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की। महाविद्यालय प्रबंधक डा. परमेंद्र सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिह्न भेंट कर स्वागत किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया लखनऊ अंकित सिंह, विनय सिंह, डा. धर्मेंद्र सिंह, डा. राघवेंद्र सिंह, डा. शिवधारी यादव, डा. शिव कुमार पांडेय, प्रेम सिंह, मानिक सिंह, अश्विनी सिंह, आनंद सिंह, भोरिक सोनकर, शारदा प्रसाद सिंह, मुकेश सिंह, राकेश सिंह, विनोद सिंह, सांभवी मिश्रा, प्रिया सिंह, निकिता सिंह, निधि एवं स्वाती सिंह ने प्रतिभाग किया। संचालन डा. संजय सिंह ने किया। डीएलएड विभागाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post a Comment