राजा साहब की हवेली में गोष्ठी में बोले राजा जौनपुर
जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल जन कल्याण समिति हमाम दरवाजा द्वारा राजा साहब की हवेली में गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राजा अवनींद्र दत्त दुबे ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा होती है। समाज के असहाय और गरीबों की सेवा बहुत पुनीत कार्य ही नहीं ईश्वर की सच्ची आराधना होती है। आशा ही नहीं विश्वास है कि यह समिति इसी को मूल मंत्र बना कर कार्य करेगी।उन्होंने समिति को प्रोत्साहित किया कि वह समाज के सबसे कमजोर तबके के लोगों के उपचार और उनकी बेटियों के हाथ पीले कराने में भी अहम भूमिका निभाए। समिति के पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न और अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। समिति के संस्थापक शिवा कुमार वर्मा ने कहा कि ठंडक के दिन में समिति असहायों और गरीबों को ऊनी वस्त्र देने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की पूरी जिम्मेदारी संभालेगी। समिति का उद्देश्य ही गरीबों और असहायों की सेवा करना है। इस मौके पर बाल किशुन वर्मा, ज्योति वर्मा, हिमांशु वर्मा, वाराणसी मंडल अध्यक्ष उमेश, राधेश्याम, पशुपति नाथ वर्मा, विनोद कुमार, सीताराम वर्मा आदि मौजूद रहे।
Post a Comment