BREAKING NEWS

Tuesday, 17 October 2017

मस्तिष्क ज्वर से किशोर की मौत


खुटहन (जौनपुर)। क्षेत्र के नकबी गांव में करीब एक सप्ताह से तेज बुखार से पीडि़त किशोर की उपचार के दौरान मंगलवार को मौत हो गई। डाक्टर ने मौत का कारण मस्तिष्क ज्वर बताया है। उक्त गांव का अंकित प्रजापति (17) पुत्र श्रीनाथ लगभग एक सप्ताह से तेज बुखार से ग्रस्त था। परिजन एक निजी चिकित्सक के यहां उसका इलाज करा रहे थे। सोमवार की रात हालत और बिगड़ गई तो परिजन ने उसे शाहगंज ले जाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान मंगलवार को सवेरे उसने दम तोड़ दिया। परिजन ने शव की अंत्येष्टि कर दी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात