BREAKING NEWS

Wednesday, 11 October 2017

5 शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे



जलालपुर के ओईना गांव में मुठभेड़ के दौरान मिली कामयाबी
लूट की 3 और वारदातों में प्रयुक्त एक बाइक, 4 तमंचे बरामद  

जौनपुर। जिले के दो थानों की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त कार्रवाई में मुठभेड़ के दौरान पांच शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट की तीन बाइक, मोबाइल फोन, लूट मेें प्रयुक्त बाइक, चार तमंचे, कारतूस और दस अदद अन्य मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। पुलिस ने लूट की कई घटनाओं का खुलासा होने का दावा किया है।
जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई लूट की घटनाओं के पर्दाफास के लिए पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने जलालपुर और खेतासराय थानों की पुलिस के अलावा क्राइम ब्रांच को लगाया था। टीमों का नेतृत्व अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और सीओ सिटी कर रहे थे। तीनों टीमें मंगलवार की रात वाराणसी-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर त्रिलोचन बाजार के ओइना नहर पुलिया के पास एकत्र होकर धर-पकड़ के सिलसिले में वार्तालाप कर रही थीं। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ अपराधी लूट की वारदात को अंजाम देनेे के लिए ओइना नहर पुलिया पर एकत्र होने वाले हैं। इस पर टीमों ने नहर पुलिया के आस-पास घेराबंदी कर ली। रात में करीब सवा नौ बजे कुछ संदिग्ध युवक मोटर साइकिलों से पुलिया की तरफ आते दिखे। पास आने पर पुलिस दल ने रोकने का प्रयास किया तो वे गोलियां चलाते हुए वापस भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए आत्मरक्षार्थ बल प्रयोग कर सभी पांच लुटेरों को धर दबोचा। पकड़े गए लुटेरों में शनि यादव निवासी गांव बेलछा थाना बख्शा हाल पता ग्राम तूलापुर, रोहित सरोज निवासी गांव ओईना, विशाल दुबे निवासी गांव डिंगुरपुर, गुल्लू यादव निवासी गांव कोटवां और राजेंद्र सरोज निवासी गांव गोपीपुर थाना जलालपुर हैं।
इनके पास से सिकरारा थाना क्षेत्र से लूटी गई पल्सर और एक अदद रेडमी नोट-4 मोबाइल, जलालपुर से लूटी गई टीवीएस अपाचे बाइक और केराकत कोतवाली क्षेत्र से लूटी गई सीडी डीलक्स बाइक के अलावा वारदातों में प्रयुक्त पैशन प्रो, चार अदद तमंचा, एक कारतूस और एक खोखा तथा दस अदद मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बुधवार को पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता में पकड़े गए आरोपियों को मीडिया कर्मियों के सामने पेश किया। पूछताछ के दौरान लुटेरों ने लूट की कई वारदातों को अंजाम देना कुबूल किया। पुलिस अधीक्षक ने गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को शाबासी दी। टीम में थानाध्यक्ष जलालपुर तहसीलदार सिंह, थानाध्यक्ष खेतासराय अनिल सिंह और उनके हमराह, क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी विश्वनाथ यादव, सर्विलांस प्रभारी शशिचंद्र चौधरी, आरक्षीगण रामकृत  यादव, प्रदीप यादव, अंगद चौधरी, सुशील सिंह, दीपक सिंह, अमरेंद्र, वेद प्रकाश राय, रिंकू सिंह रहे।

इनसेट...
पांचों के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले 

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक केके चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार सभी पांच आरोपी शातिर किस्म के लुटेरे हैं। शनि यादव के खिलाफ दस, रोहित सरोज और विशाल दुबे के खिलाफ छह-छह, गुल्लू यादव के विरुद्ध चार और राजेंद्र सरोज के विरुद्ध चार मामले सिकरारा, जलालपुर और केराकत कोतवाली में दर्ज हैं। यह मामले लूट, चोरी, शस्त्र अधिनियम, धोखाधड़ी, हत्या के प्रयास आदि के हैं। शनि यादव के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत भी जलालपुर थाना पुलिस कार्रवाई कर चुकी है।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात