---सिटी बोर्ड शाहगंज---
शाहगंज (जौनपुर)। स्थानीय नगर पालिका परिषद के चुनाव के लिए सभी 25 वार्डों में आरक्षण की स्थिति साफ हो गई है लेकिन अध्यक्ष पद को लेकर असमंजस बरकरार है जिसके इसी सप्ताह स्पष्ट हो जाने की संभावना है। इसी के साथ ही चुनावी समर में कूदने वालों की सक्रियता और भी बढ़ गई है। सात वार्ड अनारक्षित हैं।वार्ड नंबर-1 चमरौटी प्रथम (अनूसूचित जाति महिला), 2- चमरौटी द्वितीय (अनुसूचित जाति), 3-अलीगंज द्वितीय (पिछड़ा वर्ग), 4- भटियारी टोला प्रथम (महिला), पांच-हुसैनगंज (अनारक्षित), छह-रेलवे कालोनी-(अनारक्षित), सात-पश्चिमी कौडिय़ा तृतीय (महिला), आठ-श्रीरामपुर (अनारक्षित), नौ-शाहगंज षष्टम (पिछड़ा वर्ग), दस-भादी द्वितीय- (अनारक्षित), 11-नई आबादी प्रथम (अनारक्षित), 12-शाहगंज तृतीय (अनारक्षित), 13- पश्चिम कौडिय़ा प्रथम (अनारक्षित), 14- भादी प्रथम (महिला),15-पश्चिम कौडिय़ा द्वितीय (पिछड़ा वर्ग), 16- नई आबादी द्वितीय (महिला), 17- अलीगंज प्रथम (महिला पिछड़ा वर्ग), 18- शाहगंज चतुुर्थ (अनारक्षित), 19- भटियारी टोला द्वितीय (पिछड़ा वर्ग महिला), 20- एराकियाना प्रथम (महिला), 21- शाहगंज प्रथम (महिला), 22-शाहगंज पंचम, 23 शाहगंज सप्तम (पिछड़ा वर्ग), 24- शाहगंज द्वितीय (अनारक्षित) और 25- एराकियाना द्वितीय (महिला)। वार्डों की आरक्षण सूची जारी होने के बाद बहुतों को झटका भी लगा है। कई महीनों से दम-खम लगा रहे दावेदारों की मंशा के विपरीत आरक्षण हो गया है। वहीं अध्यक्ष पद का आरक्षण अभी साफ नहीं होने से जोर आजमाइश कर रहे उम्मीदवार और उनके समर्थकों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। संभावना जताई जा रही है कि अगले तीन-चार दिनों में अध्यक्ष पद के भी आरक्षण की स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी।
Post a Comment