BREAKING NEWS

Wednesday, 11 October 2017

अबूझ हाल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव


परिजन को हत्या किए जाने का शक, पुलिस छानबीन में जुटी 

थानागद्दी (जौनपुर)। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी-मोढै़ला मार्ग पर बोध ब्रह्म बाबा मंदिर के पास तालाब के किनारे आम के पेड़ में रस्सी से फांसी के सहारे झूलती युवक की लाश दिखाई पडऩे से सनसनी फैल गई। मृत युवक की पहचान हो गई है। परिजन हत्या किए जाने का अंदेशा जता रहे हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
गांव के कुछ लोग तड़के टहलते हुए उक्त स्थान पर पहुंचे तो पेड़ में फांसी के सहारे लटकी युवक की लाश देखते ही सहम उठे। शोर मचा कर गांव वालों को जानकारी दी। मौके पर जुटी भीड़ में से ही किसी ने उसकी शिनाख्त असौवां पुरवा (नाऊपुर) निवासी सोनू यादव (23) पुत्र अच्छे लाल यादव के रूप में की। सूचना दिए जाने पर मृत युवक के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर थानागद्दी चौकी प्रभारी सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मृत सोनू यादव थानागद्दी बाजार में मिठाई की दुकान पर काम करता था। परिजन के अनुसार वह तड़के चार बजे आम दिनों की तरह घर से तैयार होकर दुकान के लिए निकला था। आरंभिक छानबीन में पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है। वहीं परिजन का कहना है कि आत्महत्या की कोई वजह उनकी समझ से परे है। घर में किसी तरह का कोई विवाद नहीं हुआ था। वह घर से निकला तो एकदम सामान्य था। किसी तरह का तनाव उसके चेहरे पर दिखाई नहीं पड़ रहा था। परिजन को संदेह है कि किसी ने सोनू की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर फांसी के सहारे लटका दिया लेकिन वे किसी से किसी तरह की रंजिश होने से इनकार रहे हैं। मृत सोनू की साल भर पहले शादी हुई थी। दशहरा के दिन उसकी पत्नी पहली बार मायके से विदा होकर ससुराल आई थी। सोनू तीन भाइयों में परिवार का अकेला कमाने वाला था। पिता गरीब किसान हैं। उसकी माँ और पत्नी का करुण क्रंदन गांव वालों का सीना चाक कर रहा है। परिवार के अन्य सदस्य भी रो-रोकर बेहाल हैं।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात