सराफा कारोबारी की पिटाई कर जान से मार डालने की दी थी धमकी
एक के खिलाफ वाराणसी और जौनपुर में दर्ज हैं 14 आपराधिक मामले
जौनपुर। पड़ोसी जिले आजमगढ़ के निवासी एक सराफा कारोबारी की रंगदारी के लिए पिटाई करने वाले शातिर अपराधी और उसके साथी को गुरुवार को पूर्वाह्न शहर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान कर दिया।आजमगढ़ जिले के फूलपुर का रहने वाला दुर्गा प्रसाद बिंद वहीं बाजार में सराफा की दुकान चलाता है। गौराबादशाहपुर निवासी शातिर अपराधी जगदीश गुप्ता और आजमगढ़ जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के औरंगाबाद खुटहन गांव निवासी संजीव सिंह दुर्गा प्रसाद बिंद से रंगदारी के तौर पर ढाई लाख रुपये की मांग कर रहे थे। दुर्गा प्रसाद बिंद आभूषणों की खरीद के सिलसिले में अक्सर जौनपुर आता है। बुधवार को भी वह जौनपुर आया था। दोनों अपराधी उसका पीछा करते हुए आए थे। रात करीब साढ़े नौ बजे पालीटेक्निक चौराहा पर दोनों ने दुर्गा प्रसाद बिंद को पकड़ कर ढाई लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए मारा-पीटा और जान से मार डालने की धमकी दी। पीडि़त ने इसकी सूचना शहर कोतवाली में दी। पुलिस ने उसकी तहरीर के आधार पर दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 2850/2017 धारा 386,506, 323 भा.द.वि. के तहत दर्ज कर लिया। शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने एसआई विनोद कुमार तिवारी और हमराही कांस्टेबलगण जयराम तिवारी, सुभाष यादव एवं सुनील कुमार शर्मा की मदद से मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को पूर्वाह्न करीब ग्यारह बजे दोनों अपराधियों को बदलापुर पड़ाव से गिरफ्तार कर लिया।
शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने बताया कि जगदीश गुप्ता शातिर किस्म का पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ वाराणसी के आदमपुर, फूलपुर, जौनपुर के गौराबादशाहपुर, लाइन बाजार, केराकत, मुंगराबादशाहपुर और शहर कोतवाली में 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनमें गैंगेस्टर एक्ट, रंगदारी, अपहरण, हत्या के प्रयास, गुंडा एक्ट आदि के मामले हैं। दोनों अपराधियों का पुलिस ने चालान कर दिया।
Post a Comment