शहर के कटघरा मोहल्ले में पुलिस ने की छापेमारी
दो क्विंटल पटाखे और 17 किलोग्राम बारुद बरामद
जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। जिस घर में पटाखा फैक्ट्री चल रही थी, वहां से पुलिस को करीब दो क्विंटल निर्मित पटाखे, 17 किलोग्राम बारूद और पटाखे बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं। फैक्ट्री चलाने वाले दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस अधीक्षक केके चौधरी के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाल शशि भूषण राय ने बुधवार की रात करीब सवा दस बजे सहयोगियों के साथ कटघरा मोहल्ले ेंमें एक घर पर छापेमारी की। उक्त घर में पटाखे बनाने की अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी। छापेमारी में घर से 200 किलोग्राम सुतली बम, 17 किलोग्राम बारूद, दो बोरा सुतली एवं पटाखा बनाने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण बरामद हुए। मौके पर मौजूद मोहम्मद अब्बास पुत्र स्व. अब्दुल सत्तार और अब्दुल जब्बार पुत्र अब्दुल सत्तार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों पटाखे बनाने से संबंधित कोई कागजात दिखा नहीं सके। मालूम हो कि करीब सात महीने पहले कटघरा मोहल्ले में ही पटाखा एवं बारूद में विस्फोट से दो व्यक्तियों की मौत हो गई थी। बावजूद इसके चोरी-छिपे पटाखा का निर्माण किए जाने से मोहल्ला बारूद के ढेर पर था, जिससे लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते थे। शहर कोतवाल ने बताया कि दीपावली के मौके पर पटाखा बना कर बेचने के लिए विस्फोटक का जखीरा एकत्र कर रखा गया था। छापेमारी करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारीगण भानु प्रताप सिंह (सरायपोख्ता), सगीर अहमद (शकरमंडी), बालेंद्र यादव (सिपाह) के अलावा कांस्टेबल जय राम तिवारी, राजेश सिंह, हरेंद्र सिंह, प्रेमचंद्र रहे।
Post a Comment