सूबे के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में कहा
जौनपुर। सूबे के ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने गुरुवार को केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। जौनपुर दौरे पर आए लोक निर्माण विभाग के डाक बंगले में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि दोनों सरकारें सबका साथ, सबका विकास के संकल्प के साथ समाज के सबसे कमजोर तबके की भलाई के लिए काम कर रही हैं।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार नवजात शिशुओं के मृत्युदर में कमी लाने तथा गर्भवती महिलाओं के सुरक्षित प्रसव के लिए मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए सरकार पूरी मेहनत से कार्य कर रही है। सड़कों की गुणवत्ता की जांच और जनता से सीधे समस्याएं सुन कर निस्तारण के लिए सांसद और विधायक लगाए गए हैं। पात्रों को पेंशन और दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए जा रहे हैं। आईजीआरएस के माध्यम से सबसे गरीब और मजलूम व्यक्ति भी अपनी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचा सकते हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। पत्रकारों द्वारा शाहगंज में दवा व्यापारी के घर लूट-हत्या प्रकरण में महज चार अपराधियों की गिरफ्तारी और पुलिस विभाग द्वारा मुख्यमंत्री कार्यालय को सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर लेने तथा अदालत में चार्ज शीट दाखिल कर दिए जाने की सूचना भेजे जाने की शिकायत को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए कहा कि इसे वह मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाएंगे। पत्रकारों द्वारा गांवों में तैनात सफाई कर्मियों के सफाई कार्य न करने की शिकायत किए जाने पर शीघ्र कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया। जालांस के भवन के मामले में आयुक्त एवं जिलाधिकारी से जांच कराने का वादा किया। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों के आंदोलन पर कहा कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है। इस पर कैबिनेट की बैठक में विचार किया जाएगा।
राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह ने अपने विभाग की छह महीने की उपलब्धियों की जानकारी दी। बताया कि 38 सड़कों के 170.49 किलोमीटर लेपन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। पंद्रह जून तक 49 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त कर दी गई थीं। 228 मार्गों की पैचिंग की गई है। आगामी 30 अक्टूबर तक 1356 किलोमीटर सड़कें गड्ढा मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। विभागीय लैब की स्थापना कराई जा रही है। सरकार 41 हजार पुलिस कर्मियों की भर्ती की प्रक्रिया शुरु करने जा रही है। 43 अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इनमें से 19 के खिलाफ वृहद दंड एवं कुछ को सेवानिवृत्त किया गया है। विद्युत व्यवस्था में सुधार के लिए सरकार पूरी लगन के साथ कार्य कर रही है। दोपहर डेढ़ बजे डाक बंगले में ही कैबिनेट मंत्री ने जिलाधिकारी डा. सर्वज्ञ राम मिश्र, एसपी केके चौधरी, एसडीएम मडिय़ाहूं अयोध्या प्रसाद, तहसीलदार अजय कुमार पांडेय के साथ बैठक की। इससे पहले प्रतापगढ़ से जौनपुर आते समय मुंगराबादशाहपुर में पूर्व विधायक विनोद सिंह के आवास पर एवं शहर पहुंचने पर पत्रकार ओम प्रकाश सिंह ंके आवास पर आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
Post a Comment