BREAKING NEWS

Thursday, 12 October 2017

कीर्तिकुंज का भव्य शो रूम 91.6 गोल्ड पैलेस खुला


उद्घाटन समारोहमें उमड़ी ग्राहकोंकी भारी भीड़, जमकर हुई एडवांस बुकिंग
एमडी नन्हें लाल ने कहा देश की बड़ी कंपनियों के शो-रूम को देगा टक्कर 

जौनपुर। शहर में ब्रांडेड स्वर्णाभूषणों का एक और भव्य प्रतिष्ठान खुल गया है। गुुरुवार को नखास में सद्भावना पुल रोड पर कीर्ति कुंज ग्रुप के विशाल शो-रूम 91.6 गोल्ड पैलेस का उद्घाटन ग्रुप की प्रबंध निदेशिका श्रीमती लालती देवी ने मंत्रोच्चार के बीच फीता काट कर किया। उन्होंने इस आकर्षक और अत्याधुनिक शो-रूम को जनपद का गौरव बताया। उद्घाटन समारोह में ग्राहकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कीर्ति कुंज ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक नन्हे लाल वर्मा ने कहा यह  शो-रूम पूर्वांचल ही नहीं बल्कि देश की उच्च ज्वेलरी कंपनियों के प्रतिष्ठानों को टक्कर देगा। शो-रूम में केवल हॉल मार्क ज्वेलरी यानी 91.6 प्रतिशत के भारत सरकार द्वारा प्रमाणित आभूषण ही ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे। गोल्ड पैलेस में मिलने वाली ज्वेलरी हिन्दुस्तान की प्रमुख कम्पनियों से कम के टांके और लेबर चार्ज से मुक्त मिलेंगी।  यानी जितनी शुद्धता उतने का ही पैसा लिया जाएगा। शुद्धता की जाँच ग्राहक शो-रूम में ही गोल्ड टेस्टिंग मशीन के द्वारा खुद कर सकेंगे। शो-रूम से खरीदी गई ज्वेलरी की अगले पांच साल तक रिपेयरिंग बिल्कुल मुफ्त की जाएगी।
ग्रुप के डायरेक्टर प्रियम वर्मा ने बताया कि इस शो-रूम में आधुनिक व नवीन डिजाइन की ज्वेलरी के अनगिनत कलेक्शन उपलब्ध हैं। एक साथ इतना कलेक्शन फिलहाल पूर्वांचल के किसी भी शो-रूम में उपलब्ध है। शो-रूम में सभी श्रेणी के ग्राहकों के लिए ज्वेलरी के कलेक्शन और डिस्प्ले जैसे एन्टिक, कुन्दन, कोलकी, इटैलियन व बैंकाक के स्वर्णाभूषण लगे हैं। डायरेक्टर सनी वर्मा ने बताया कि शो-रूम में आभूषणों की पारदर्शिता को देखते हुए ग्राहकों ने धनतेरस व लगन के लिए पहले से ही बुकिंग कराने में रूचि दिखा रहे हैं। उद्घाटन समारोह में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, डा0 डी0आर0 सिंह, के0एन0 सिंह एडवोकेट, जितेन्द्र यादव, विवेक उपाध्याय, सोमेश्वर केशरवानी, दिनेश सेठ के अलावा संभ्रांत नागरिक और कीर्ति कुंज ग्रुप के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात