चोरों ने घर के बाहर खड़ी कार उड़ाई
Posted by
Unknown
on
October 12, 2017
in
jaunpur
|
केराकत (जौनपुर)। कोतवाली क्षेत्र के सरकी पुलिस चौकी अंतर्गत पेसारा गांव से बुधवार की रात वाहन चोरों ने दरवाजे पर खड़ी होंडा सिटी कार उड़ा ली। वाहन स्वामी की सूचना पर पुलिस छानबीन कर रही है। पश्चिम बंगाल प्रांत के चौबीस परगना जिले के बौरा गांव के मूल निवासी तापोस विश्वास पुत्र प्रभास विश्वास पेसारा में रोजी-रोटी कमाने की गरज से रहते हैं। उन्होंने अपनी सफेद रंग की होंडा सिटी कार आम दिनों की तरह दरवाजे पर खड़ी की थी। गुरुवार की सुबह तापोस विश्वास की पत्नी जागीं तो कार न पाकर पति को जगा कर पूछा कि कार कहीं भाड़े पर गई है क्या? तापोस बाहर आया तो आस-पास जाकर देखा लेकिन कार नहीं थी। तब उसने तुरंत यूपी-100 पर सूचना दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
Post a Comment