BREAKING NEWS

Thursday, 12 October 2017

अनियंत्रित ट्रक पलटा

सिकरारा (जौनपुर)। रायबरेली-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बख्शा थाना क्षेत्र पकड़ी ब्लॉक के समीप रामदासपुर गांव में बुधवार की देर रात ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ड्राइवर संजीत यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रक नंबर यूपी-25 सीटी 0678 सरिया लाद कर झारखण्ड से उत्तराखंड जा रहा था। रात करीब 11 बजे ट्रक रामदासपुर गांव के पास पहुंचा तो चालक नियंत्रण खो बैठा। बेकाबू ट्रक सड़क किनारे  पलट गया। हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि चालक को झपकी लग जाने से हादसा हुआ। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात