BREAKING NEWS

Friday, 13 October 2017

फायरिंग और पथराव कर भागे मवेशी चोर



मीरगंज थाना क्षेत्र में बढ़ता जा रहा आतंक, पशुधन मालिक चिंतित 

जंघई (जौनपुर)। पशु चोरों और तस्करों का हौंसला बढ़ता ही जा रहा है। मीरगंज थाना क्षेत्र उन्हें अपनी गतिविधियों के लिए काफी मुफीद लग रहा है। गुरुवार की रात गोधना गांव में पशु तस्करों ने ग्रामीणों ही नहीं पुलिस के भी छक्के छुड़ा दिए। वाहन चोरों ने पथराव और फायरिंग भी की। पथराव से पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इससे पशुधन मालिक सहम उठे हैं।
 गुरुवार की रात गोधना निवासी कयामुद्दीन की भैंस लाद ले जाने के लिए पशु चोर पिक-अप वाहन से धमक पड़े। भैंस लादने से पहले ही आहट लग जाने और शोर मचाने पर ग्रामीणों ने पशु चोरों को चारों तरफ से घेर लिया। घिरने पशु चोरों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दिया। संयोग ही था कि किसी को गोली लगी नहीं। इसी दौरान खबर मिलने पर मौके पर यूपी-100 की पुलिस टीम आ गई। पुलिस के ललकारने पर हौंसलाबुलंद मवेशी चोरों ने उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाली तर्ज पर पुलिस को आगे न बढऩे की चेतावनी देने के साथ ही पथराव शुरु कर दिया। पथराव से पुलिस वाहन के शीशे टूट गए। ग्रामीणों ही नहीं पुलिस कर्मियों के भी हौंसले पस्त हो गए। मवेशी चोर भैंस तो नहीं ले जा सके लेकिन भागने में सफल हो गए थे।  मालूम हो कि बुधवार की रात मवेशी चोर गोधना गांव के ही दया शंकर मणि त्रिपाठी की कीमती गाय लाद ले गए थे। मीरगंज थाना क्षेत्र में पशु तस्करों के आतंक से लोगों में दहशत दिनों दिन बढती जा रही है। आये दिन किसी न किसी पशु पालक के कीमती पशु चोर पिक-अप पर लाद ले जा रहे हैं। इससे पहले रेलवे फाटक निवासी मोबिन अहमद की भैंस पशु चोर लाद ले गए थे।


Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात