सरपतहा थाना के समोधपुर गांव की घटना
सुईंथाकला (जौनपुर)। बीमारी से आजिज महिला ने फांसी के फंदे पर झूल कर मौत को गले लगा लिया। घटना सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर की है। पुलिस ने शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।उक्त गांव की सुनीला यादव (31) पत्नी कुलदीप यादव शुक्रवार की रात नित्य की भांति परिवारजनको भोजन कराने के उपरान्त तबीयत खराब होने की बात कहकर अपने दोनों बच्चों को बाहर सुला दिया और खुद भीतर से दरवाजा बंद कर कमरे में सोने चली गई। शनिवार की सुबह काफी देर तक सुनीला कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजन उसे जगाने पहुंचे। दरवाजा पीटने और आवाज लगाने पर भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो परिजन किसी अनहोनी की आशंका से घबरा उठे। दरवाजा तोड़कर कमरे के भीतर गये तो अंदर का दृश्य देखकर उनकी जान हलक में आ गई। कमरे में छत में छत में साड़ी से फांसी के सहारे उसकी लाश लटकी हुई थी। घर में कोहराम मच गया। परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिजन ने पूछताछ के दौरान बताया कि सुनीला काफी समय से बीमार चल रही थी। उसका इलाज कराया जा रहा था। बीमारी को लेकर वह अवसादग्रस्त हो गई थी। वह बार-बार एक ही बात कहती थी कि अब उसकी जान नहीं बचेगी। घटना की खबर पाकर मृतका के मायके वाले भी आ गए लेकिन उन्होंने ससुरालीजन पर किसी तरह का कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने भी कहा कि सुनीला काफी समय से गंभीर रूप से बीमार चल रही थी। उन्हें ससुरालीजन से किसी तरह की शिकायत नहीं है। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया।
Post a Comment