BREAKING NEWS

Saturday, 14 October 2017

छात्रोंका कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन, हंगामा

वीबीएस पीयू में छात्रा से दुष्कर्म के प्रयास का मामला
अब आईकार्ड होगा, तभी परिसरमें प्रवेश कर सकेंगे छात्र 

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में शुक्रवार को कक्षा में घुस कर बाहरी युवकों द्वारा एमबीए की छात्रा के साथ दुष्कर्म के मामले को लेकर शनिवार को दूसरे दिन भी खूब हंगामा हुआ। परिसर में संचालित व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों ने कुलपति कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ऐसा दुस्साहस करने वालों की गिरफ्तारी और परिसर में सुरक्षा के मुकम्मल इंतजान किए जाने की मांग की। उनकी दर्जन भर मांगों में महिला सिक्योरिटी गार्ड्स की तैनाती और परिसर में लगे सीसी टीवी कैमरे दुरुस्त किए जाने की मांग प्रमुख है।
एमबीए के छात्र व छात्राएं कक्षाओं का बहिष्कार कर कुलपति कार्यालय पहुंच गए। वे कुलपति से मिलना चाह रहे थे। मुलाकात न होने पर उन्होंने धरना-प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। छात्रों के आंदोलन को देखते शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर पुलिस व पीएसी बुला ली गयी थी। मालूम हो कि शुक्रवार को दो मनबढ़ युवकों ने परिसर स्थित कक्षा में घुसकर छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था। छात्रा के शोर मचाने पर आरोपी भाग गए थे। फिलहाल छात्रा के लिखित तौर पर शिकायत न किए जाने के कारण पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। दोपहर 12 बजे के बाद कुलपति प्रो. राजाराम यादव सहयोगियों के साथ प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं के बीच  पहुंचे। उनके समक्ष छात्रों ने एक दर्जन से अधिक मांगें रखीं और कहा कि ऐसी मुकम्मल व्यवस्था होनी चाहिए कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो। परिसर में कड़ी निगरानी के लिए महिला सुरक्षा गार्ड्स की तैनाती की जाए और पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ ही पहले से लगे कैमरों को दुरुस्त किया जाए। वॉशरूम के दरवाजे सही कराएं जाएं और पीने के लिए शुद्ध पानी का इंतजाम किया जाए। कुलपति ने उनकी मांगों पर सहमति जताई। भरोसा दिलाया कि ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि बिना परिचय पत्र के कोई भी छात्र परिसर में प्रवेश नहीं करने पाएगा। बाहरी लोगों को पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही परिसर में प्रवेश दिया जाएगा। गेट पर  सिक्योरिटी गार्डों की संख्या बढायी जायेगी। कुलपति ने विश्वविद्यालय की छवि खराब करने की कोशिशों से बचने की नसीहत दी। कुलपति के आश्वासन से संतुष्ट छात्र-छात्राएं प्रदर्शन खत्म कर कक्षाओं में चले गए। 

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात