BREAKING NEWS

Sunday, 15 October 2017

महिला की ससुराल में संदिग्ध स्थिति में मौत


करीब साढ़े चार साल पहले हुई थी शादी, दो मासूम के सिर से छिना ममता का आंचल 

खेतासराय (जौनपुर)। नगर के वार्ड नंबर-एक सरवरपुर में रविवार को विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई। मौत का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है।  ससुरालीजन मृत्यु के कारण को लेकर अनभिज्ञता जता रहे हैं। पुलिस मायके वालों के आने की प्रतीक्षा कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि मायके वाले किसी तरह का आरोप लगाते हुए तहरीर देंगे तो उसी के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
उक्त मोहल्ला की अर्चना (30) पत्नी विजय कुमार मोदनवाल अपने कमरे में आखिरी सासें गिनती पाई गई। घर में कोहराम मच गया। परिजन उसे आनन-फानन एक निजी चिकित्सालय ले गए। डाक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। अर्चना का मायका पड़ोसी जिले सुल्तानपुर के लंभुआ में था। उसकी शादी सन 2013 में हुई थी। उसके एक बेटा अभि (3) और एक बेटी नेहा (2) हैं। दोनों मासूमों के सिर से ममता का आंचल हमेशा के लिए छिन गया। घटना की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस को पूछताछ में परिजन मौत के कारणों के बारे में कुछ नहीं बता सके। खबर लिखे जाने तक मायके से कोई नहीं आया है। थाना पुलिस का कहना है कि मायके वालों के आने के बाद पंचनामा का कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ हो सकेगी। यदि मायके वाले ससुरालीजन के खिलाफ किसी तरह का आरोप लगाते हुए तहरीर देंगे तो उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

धर्म दर्शन

 
Copyright © 2017 आज प्रभात