राज्य मंत्री गिरीश यादव ने समारोह में दिलाई पद की शपथ
जौनपुर। अध्यक्ष सुधीर यादव के नेतृत्व में राइस मिलर्स एसोसिएशन की जिले की नई कार्यकारिणी पदारूढ़ हो गई है। शहर के सिपाह मोहल्ला स्थित एक होटल में शनिवार को सायंकाल आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पदाधिकारियों ने पद की शपथ ली। मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद सूबे के नगर विकास राज्य मंत्री ने पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।इससे पहले उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने पदाधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। राइस मिल मालिकों ने चावल रिकवरी 60 से बढ़ा कर 62 प्रतिशत और कुटाई प्रति क्विंटल 150 रुपये किए जाने की मांग की। मंत्री ने उनकी मांगों को शासन स्तर पर पहुंचाने का आश्वासन दिया। अध्यक्ष सुधीर यादव के नेतृत्व में उपाध्यक्ष द्वय मोहम्मद हसन तनवीर, प्यारे मोहन यादव, महामंत्री रणधीर सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्त, उपमंत्री प्रवेश कुमार ने पद की शपथ ली। इस मौके पर चेयरमैन यूसी मिश्र, विनय गुप्त आदि मौजूद रहे। संचालन सुशील कुमार वर्मा ने किया।
Post a Comment