रिटायर्ड डीजीपी का रिश्तेदार बता कर बेरोजगारों को बनाते थे निशाना
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)। अपने को पूर्व पुलिस महानिदेशक जगमोहन यादव का रिश्तेदार बता कर नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से रुपये ऐंठने वाले जालसाजों के खिलाफ थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।मुकेश कुमार प्रजापति पुत्र केदार नाथ निवासी उमरपुर थाना सुजानगंज ने थाने में तहरीर दी। आरोप लगाया कि की गुलाब चन्द यादव पुत्र तीरथ राज यादव निवासी सराय रूस्तम एवं धनेश्वर यादव पुत्र हलधर यादव निवासी बाभनपुर थाना मुंगराबादशाहपुर दोनों को रिटायर्ड डीजीपी जग मोहन यादव का रिश्तेदार बताते हैं। नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगारों से रुपये ऐंठना इनका धंधा है। बकौल मुकेश कुमार प्रजापति उसके भाई महेश कुमार प्रजापति को प्रधानमंत्री कौशल विकास मिशन में जिला को-आर्डीनेटर के पद नियुक्ति कराने का प्रलोभन देकर गुलाब चंद्र यादव ने डेढ़ लाख और धनेश्वर यादव ने पचास हजार रुपये ले लिए। बाद में महेश को फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिया। जब उसने ज्वाइनिंनग कराने की बात कही तो दोनों ने उसे धमकी देते हुए भगा दिया। क्षेत्र के करीब दो दर्जन बेरोजगारों से दोनों ने इसी तरह से करोड़ों रुपये लेने के बाद फर्जी नियुक्ति पर दे रखा है। रुपये वापस करने की बात कहने पर दोनों तरह-तरह की धमकियां देते हैं। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बारे में पूछने पर थानाध्यक्ष केके मिश्र ने बताया कि दोनों नामजद किए गए आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर इस रैकेट का खुलासा कर दिया जाएगा। यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
Post a Comment