सेंध काटकर चोर नकदी और आभूषण समेट ले गए
Posted by
Unknown
on
October 21, 2017
in
jaunpur
|
मडिय़ाहूं (जौनपुर)। नेवढिय़ा थाना क्षेत्र के दोदापुर गांव में शुक्रवार की रात एक घर में सेंध लगाकर घुसे चोर दो लाख रुपये मूल्य से अधिक के नकदी और आभूषण समेट ले गए। चोरी का पता शनिवार की सुबह चला। गृहस्वामी की सूचना पर मौका मुआयना के बाद पुलिस एफआईआर दर्ज किए बगैर मामले की छानबीन कर रही है।
उक्त गांव निवासी राजेश गौतम रात में भोजन करने के बाद पक्के मकान में ताला लगा कर बाहर पत्नी और बच्चों संग सो गया। सवेरे जागने पर राजेश गौतम की पत्नी मुख्य दरवाजा का ताला खोल कर भीतर गई तो दो कमरों के ताले चटके, सामान्य बिखरे और आलमीरा खुला तथा घर के पिछले हिस्से में सेंध लगी सेंध माजरा समझ गई। उसके शोर मचाने पर राजेश गौतम भी जाग गया। आस-पास के लोग भी जुट गए। गृहस्वामी राजेश गौतम के मुताबिक चोर एक कमरे में आलमीरा का लाक तोड़ कर नकद 15 हजार रुपये, सोने की दो चेन, दो अंगूठियां, दो झाले, 500 ग्राम चांदी के आभूषण, पीतल के हजारों रुपये मूल्य के बर्तन और दूसरे कमरे में मौजूद कीमती कपड़ों से भरा ब्रीफकेस तथा बाक्स भी उठा ले गए। चोर करीब दो लाख रुपये से अधिक की चपत लगा गए। छानबीन के दौरान थाने से करीब सौ मीटर की दूरी पर स्थित नेवढिया बाजार के धर्मशाला के पीछे ब्रीफकेस तथा बाक्स टूटे पड़े मिले। अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर सेंध काट कर घर में घुसे। आलमीरा का लाक तोड़ कर नकदी और आभूषण समेटने के बाद दूसरे कमरे से ब्रीफकेस तथा बाक्स उठा ले गए। चोरों का हौसला कितना बढ़ गया है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चोरी किए गए बाक्स और ब्रीफकेस को थाने के पास ले जाकर तोड़ा और कीमती कपड़े समेट कर चले गए। कुछ कपड़े चोरों ने वहीं छोड़ दिए थे। राजेश गौतम ने चोरी की सूचना यूपी-100 पर दी। पुलिस ने पहुंच कर मौका मुआयना किया और मुकदमा दर्ज किए बगैर छानबीन कर रही है।
Post a Comment