एक लाख का चोरी का माल और बोलेरो बरामद
जौनपुुर। शहर कोतवाली पुलिस ने शातिर गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार कर करीब एक लाख रुपये मू्ल्य के चोरी के सामान बरामद करने का दावा किया है। इनके पास से एक बोलेरो भी बरामद हुई है।शहर कोतवाल शशि भूषण राय और चौकी प्रभारी भंडारी विनोद कुमार राय शुक्रवार को सहयोगियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि राजा साहब पोखरा पर शातिर चोरों का गिरोह चोरी की किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। पुलिस ने पहुंच कर घेराबंदी कर चार चोरों को बोलेरो वाहन और चोरी किए गए सामानों के साथ धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में जमाल निवासी सुतहटी चौराहा, शहर कोतवाली, विकेश यादव निवासी जफराबाद और दो भदोही जिले के मुल्ला तालाब निवासी आसिफ और बाजार सलामत खां निवासी इरफान हैं। इनके पास से चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाला चाबियों का गुच्छा, लोहे के दो राड तथा अन्य उपकरण बरामद हुए। पूछताछ के दौरान चोरों ने गत 9 अक्टूबर की रात सुतहटी बाजार में आशीष गुप्ता के गोदाम का ताला तोड़ कर माल चोरी करना कुबूल किया। बताया कि बरामद माल उसी चोरी का है। उन्होंने चोरी की कुछ अन्य घटनाओं का खुलासा किया। बताया कि वे बोलेरो से दुकानों और गोदामों की रेकी करते हैं। इसके बाद चोरी कर माल बोलेरो से ले जाकर बेच देते है। गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाले पुलिस दल में कांस्टेबल महें्द्र यादव, प्रकाश यादव, अनंत सिंह और हशमत अली रहे। पुलिस बरामद बोलेरो के बारे में भी छानबीन कर रही है।
Post a Comment