खुटहन थाना के गभिरन गांव की घटना, पारिवारिक क्लेश बना कारण
खुटहन (जौनपुर)। थाना क्षेत्र के गभिरन गांव में शुक्रवार की रात अधेड़ ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बताते हैं कि पारिवारिक कलह के चलते उसने मौत को गले लगाया। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।गांव के कुछ युवक शनिवार की सुबह दौड़ लगा रहे थे। वे गांव में ट्यूूबवेल के पास पहुंचे तो कटहल के पेड़ में अधेड़ की फांसी के सहारे लटकी लाश देख सहम उठे। मृतक की पहचान उसी गांव के निवासी लालता पाल (50) के रूप में हुई। सूचना दिए जाने पर उसके परिजन भी आ गए। मौके पर आए उसके छोटे भाई लालमन पाल ने ग्रामीणों की मदद से फंदा खोल कर शव को नीचे उतारा। इसी दौरान सूचना मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर आ गई। छानबीन के दौरान पता चला कि नि:संतान लालता पाल अपने छोटे भाई लालमन पाल के साथ रहता था। शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच वाद-विवाद हो गया। लालता पाल की पत्नी मंगरा देवी देवर का पक्ष लेते हुए उससे कहासुनी कर बैठी। इसके वाद वह गुस्सा होकर घर से निकल गया था। अंदेशा जताया जा रहा है कि इसी से दु:खी होकर उसने फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। पुलिस भी छानबीन के बाद आत्महत्या का ही मामला मानते हुए शव को पंचनामा के बाद कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Post a Comment