समाज का युवा वर्ग महापुरुषों से ले प्रेरणा: सौरभ
जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति की जिला इकाई द्वारा शनिवार को शहर के मुक्तेश्वर प्रसाद बालिका इंटर कालेज परिसर मेें जयंती के अवसर पर भगवान श्री चित्रगुप्त का भव्य पूजन समाज आयोजित किया गया। कायस्थ समाज के लोगों ने उत्साह और आस्था के साथ अपने आराध्य की विधि-विधान से पूजा और आरती की। इस अवसर पर समाज के मेधावियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर कैंट (वाराणसी) के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव और विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिशासी अभियंता पावर कारपोरेशन अंकित श्रीवास्तव मौजूद रहे।समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सौरभ श्रीवास्तव ने युवा वर्ग को समाज के महापुरुषों स्व. पूर्व राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और समाज के विकास में सहयोगी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कायस्थ हमेशा से समाज में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है। विशिष्ट अतिथि इं. अंकित श्रीवास्तव ने समाज में एकजुटता पर बल दिया। इससे पहले बच्चों ने झांकी और गायन की प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले सजातीय लोगों भाजपा की जिला उपाध्यक्ष किरन श्रीवास्वत आदि को सम्मानित किया। इसके अलावा सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावियों को क्रमश: साइकिल, मोबाइल फोन और घड़ी देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव और संचालन संस्था के संरक्षक प्रदीप कुमार श्रीवास्तव (डीओ) ने किया। इस मौके पर संस्था के महासचिव शशि मोहन अस्थाना, डा. अशोक अस्थाना, राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, डा. रवि श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव, पुष्पक श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव, पिंकी श्रीवास्तव, राज किशोर श्रीवास्तव, विपनेश श्रीवास्तव, राकेश कुमार श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, संगीता श्रीवास्तव, सुनील अस्थाना आदि मौजूद रहे। प्रदीप कुमार अस्थाना ने आभार जताया।
Post a Comment