कलक्टरेट में मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन 34वें दिन भी जारी
जौनपुर। प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल शनिवार को 34 वें दिन भी जारी रही। 15 सूत्रीय मांगों को लेकर छेड़े गए आंदोलन को और धार देने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं 23 अक्टूबर को लखनऊ के जीपीओ पार्क में आयोजित धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए रविवार को कूच करेंगी।कलक्टरेट में सैकड़ों की संख्या में जुटी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सरिता सिंह ने कहा कि लखनऊ जाकर लड़ाई लड़े बिना हमारी न्यायोचित मांगें पूरी नहीं होने वाली हैं। रविवार को लखनऊ कूच करने के लिए बड़ी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं दोपहर 12 बजे जौनपुर जंक्शन (भंडारी स्टेशन) पर एकत्र हों। जब तक पिछले साल वाला इतिहास दोहराया नहीं जाएगा तब तक कुछ हासिल नहीं होगा। संगठन मंत्री चंद्रकला सिंह और कोषाध्यक्ष सुनीता सिंह ने अधिक से अधिक संख्या में धरना-प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील की। छाया यादव ने कहा कि अधिकारियों द्वारा पोषाहार उठाने तथा वितरण के लिए दबाव बनाया जा रहा है लेकिन जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जातीं हम ऐसा नहीं करेंगे। धरना में मौजूद आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं में गीता सोनकर, नूर सबा, शहनाज, पूनम, नीलम श्रीवास्तव, शांति सिंह, मनोरमा सिंह, मीरा सिंह, आशा सिंह, सुनीता, मीना यादव, ङ्क्षबंदू देवी, प्रेमा पटेल, कलावती, दुर्गेश सिंह, कलावती, माधुरी सोनिया, रानी सिंह, संजू यादव, गीता गौतम, गायत्री सिंह, उर्मिला देवी, नरमा, सुमन सिंह, रेखा तिवारी, शशिकला सिंह, कमला मौर्या आदि प्रमुख रहीं। संचालन सुनीता यादव ने किया।
Post a Comment