मडिय़ाहूं (जौनपुर)। नगर के काजी कोट मोहल्ला में शनिवार की रात दुकान का शटर तोड़ कर चोर नकदी और हजारों रुपये मूल्य के उपकरण समेट ले गए। उक्त मोहल्ला स्थित फर्म रामदास केशरी सीमेंट भंडार में चोर रात में किसी समय शटर तोड़ कर घुसे। दुकान में मौजूद नकदी तथा लैपटाप लेकर चलते बने। चोरी का पता रविवार की सुबह चला। दुकान मालिक बजरंग दास केशरी शटर खोल कर भीतर गए तो देखा कि बगल का शटर टूटा और दुकान में रखा नकदी तथा लैपटाप गायब था। उन्होंने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस एफआईआर दर्ज किए बगैर छानबीन कर रही है।
Sunday, 22 October 2017
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Post a Comment